CG Fraud News: किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक एजेंट बनकर हड़पे 16.50 लाख रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगों ने खुद को बैंक का एजेंट बताते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लोन दिलाने के नाम पर 16.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
CG Fraud News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगों ने खुद को बैंक का एजेंट बताते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लोन दिलाने के नाम पर 16.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला कबीरधाम जिले के कुकदुर थाने का है. पंडरिया थाना के ग्राम बुचीपारा निवासी गणेश राम धुर्वे ने थाने में 16.50 लाख रुपये के केसीसी लोन की राशि की धोखधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. गणेश राम धुर्वे ने शिकायत में बताया, कि माह जुलाई 2024 में नेतराम डहरिया नामक व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का लोन एजेंट बताकर प्रार्थी से उसके कृषि भूमि के दस्तावेज एवं हस्ताक्षर प्राप्त किए.
इसके बाद उसने अपने साथी बैंक कर्मी के साथ मिलकर गणेश राम धुर्वे के नाम पर 16.50 लाख रुपये का केसीसी लोन पास कराया और फिर लोन की राशि को गणेश राम धुर्वे के बैंक खाते से एटीएम व ऑनलाइन माध्यम से खुद निकाल लिया.
पुलिस ने गणेश राम धुर्वे के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. 2023 एवं धारा 66(सी) आई.टी. एक्ट 2000 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस पूछताछ की और फिर एक्सिस बैंक शाखा कवर्धा से गणेश राम धुर्वे के केसीसी लोन खाता एवं सेविंग खाता से संबंधित दस्तावेज, एकाउंट ओपनिंग फॉर्म एवं ट्रांजेक्शन डिटेल ली और जांच की.
साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंदनीडीह रायपुर से आरोपी गिरीश कुमार वर्मा के सेविंग खाता का एकाउंट ओपनिंग फॉर्म एवं ट्रांजेक्शन डिटेल लिए. जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने कुम्हारी निवासी आरोपी गिरीश कुमार वर्मा और कबीरधाम के इंदौरी निवासी नेतराम डहरिया को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें जेल भेज दिया गया है.
वहीँ, इस मामले कबीरधाम पुलिस पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है. कि किसी भी प्रकार का लोन लेने या दस्तावेज उपलब्ध कराने से पहले उसकी सत्यता की जांच संबंधित बैंक शाखा में जाकर करें. किसी पर भी तुरंत भरोसा न करें.