CG Employee News: निलंबित हड़ताली कर्मचारी बहाल, कलेक्टर ने किया था सस्पेंड, कमिश्नर ने किया बहाल...फेडरेशन ने कहा-बड़ी जीत...

CG Employee News: फेडरेशन के आंदोलन के दौरान कलेक्टर ने जिन कार्मचारियों को निलंबित कर दिया था, उन्हें कमिश्नर ने बहाल कर दिया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने इसे बड़ी जीत बताया है।

Update: 2026-01-03 08:21 GMT

CG Employee News: रायपुर। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी फेडरेशन ने 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय आंदोलन किया था। प्रदर्शन के दौरान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के संयोजक गोपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को जिले के कलेक्टर ने निलंबित कर दिया था। निलंबन को लेकर अधिकारी-कर्मचारी संगठन ने कलेक्टर की कार्रवाई का जमकर विरोध किया था। विरोध बढ़ता देख सरगुजा संभाग के कमिश्नर ने निलंबित कर्मचारियों को 2 जनवरी की देर रात बहाली करते हुये उनके निलंबन को समाप्त कर दिया हैं।

फेडरेशन ने इसे शानदार जीत बताया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनुरोध पर मुख्य सचिव के स्पष्ट निर्देशों के पश्चात मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले के जिला संयोजक गोपाल सिंह सहित अन्य साथियों का निलंबन आयुक्त, सरगुजा संभाग द्वारा कल देर रात निरस्त कर दिया गया।

पढ़ें फेडरेशन का पत्र



Tags:    

Similar News