CG Employee News: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ताः कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जल्द स्वीकृत करने का किया अनुरोध, पत्र में पढ़ें...

CG Employee News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।

Update: 2025-10-03 09:48 GMT

CG Employee News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता जल्द ही स्वीकृत करने का अनुरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से किया हैं। कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का लाभ जुलाई 2025 से प्रदान करने की घोषणा की गई है। वर्तमान में प्रदेश के शासकीय सेवकों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो कि केंद्र से 3 प्रतिशत कम है। फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा हैं...

पत्र में क्या कुछ लिखा हैं, नीचे पढ़ें...

केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का लाभ जुलाई 2025 से प्रदान करने की घोषणा की गई है। वर्तमान में प्रदेश के शासकीय सेवकों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो कि केंद्र से 3 प्रतिशत कम है।

ज्ञातव्य है कि फेडरेशन द्वारा केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों में यह प्रमुख मांग भी सम्मिलित है। दिनांक 25 सितम्बर 2025 को मुख्यमंत्री निवास में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई चर्चा के दौरान भी इस विषय को विशेष रूप से रखा गया था, जिस पर आपकी ओर सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।

अतः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि 125 मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि जुलाई 2025 से स्वीकृत करने की कृपा करें।

नीचे पढ़ें पत्र...


Tags:    

Similar News