CG Education News: इंजीनियरिंग–पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्रांच और कॉलेज चेंज के लिए नोटिफिकेशन जारी, PHD भी हुई महंगी

CG News: स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने ब्रांच चेंज और कॉलेज,यूनिवर्सिटी ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पिछले साल एक यह निःशुल्क था। पर इस वर्ष से इसके लिए शुल्क देना होगा। पीएचडी थीसीस की जांच भी महंगी हो गई है। 30 अगस्त तक इंटरनल काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कॉलेज ट्रांसफर के लिए 2 हजार, वही यूनिवर्सिटी ट्रांसफर के लिए पांच हजार रुपए शुल्क रखा गया है।

Update: 2025-08-10 12:25 GMT

CG News: Bhilai भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के तीसरे सेमेस्टर में ब्रांच बदलने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत इंटरनल काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करनी होगी। पहले तक ब्रांच परिवर्तन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन इस बार से छात्रों को 1 हजार रुपए इंटरनल काउंसलिंग के लिए शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। जबकि कॉलेज बदलने पर 2 हजार रुपए और विश्वविद्यालय बदलने पर 5 हजार रुपए शुल्क देना होगा।

इंटरनल काउंसलिंग से तय होगा ब्रांच चेंज

विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार, सभी कॉलेजों को 30 अगस्त तक ब्रांच परिवर्तन की इंटरनल काउंसलिंग पूरी करनी है। यदि सीट उपलब्ध है तो छात्रों को नई ब्रांच आवंटित की जाएगी। यह विकल्प उन छात्रों के लिए भी है, जो अपनी मौजूदा ब्रांच या सुविधाओं से असंतुष्ट हैं या निजी कारणों से बदलाव चाहते हैं।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी ट्रांसफर के शुल्क में इजाफा

CSVTU की कार्यपरिषद की बैठक में कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थानांतरण के लिए शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। अब कॉलेज ट्रांसफर शुल्क 2 हजार रुपए और विश्वविद्यालय ट्रांसफर शुल्क 5 हजार रुपए तय किया गया है। पहले यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क थी। विश्वविद्यालय का कहना है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में स्टाफ की तैनाती और प्रशासनिक व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं, जिसके एवज में यह शुल्क लगाया गया है।

हर साल होते हैं सैकड़ों ट्रांसफर

विश्वविद्यालय हर साल तीसरे और पांचवे सेमेस्टर में ब्रांच, संस्थान और विश्वविद्यालय बदलने का विकल्प देता है। सबसे ज्यादा मामले ब्रांच चेंज के होते हैं, जबकि विश्वविद्यालय ट्रांसफर के मामले अपेक्षाकृत कम हैं। सरकारी कॉलेजों में ट्रांसफर की संख्या अधिक होती है। विश्वविद्यालय ट्रांसफर के दौरान छात्रों को ट्रांसस्क्रिप्ट और अन्य दस्तावेज नए संस्थान को उपलब्ध कराने होते हैं।

पीएचडी शोधार्थियों के लिए भी बढ़ा शुल्क

पीएचडी थीसीस की प्लेज़रिज़्म जांच के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है,जो इस प्रकार है—

• पहला अटेंप्ट: 4,000 (पहले 2,000)

• दूसरा अटेंप्ट: 5,000 (पहले 3,000)

• तीसरा अटेंप्ट:8,000

हर प्रयास में शुल्क दोगुना होता जाएगा। यह संशोधन भी विश्वविद्यालय की नई अधिसूचना में शामिल है।

CSVTU के कुलसचिव अंकित अरोरा ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि “ब्रांच चेंज, कॉलेज और विश्वविद्यालय ट्रांसफर के लिए इंटरनल काउंसलिंग होगी। छात्रों को 30 अगस्त तक आवेदन करना होगा। इसके बाद काउंसलिंग की जाएगी और निर्धारित शुल्क का भुगतान अनिवार्य होगा।”

Tags:    

Similar News