CG Durg News: कांस्टेबल लाइन अटैच: अभिरक्षा से फरार हुआ आरोपी,एसएसपी ने किया तीन आरक्षकों को लाइन अटैच

CG Durg News: थाना जामुल के तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लाइन अटैच किया है। आरोपी के अभिरक्षा से भागने के चलते यह कार्यवाही की गई है।

Update: 2025-11-24 11:10 GMT

CG Durg News: दुर्ग। अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने तीन आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। आरोपी कर भागने पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

जामुल थाना के अपराध क्रमांक 918/2028 धारा 85,115(2) बीएनएस के आरोपी हेमन्त अग्रवाल के फरार होने के मामले में कार्यवाही की है। आरोपी के भागने पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार और आरक्षक रत्नेश कुमार शुक्ला, चेतमान गुरुंग तीनों थाना जामुल को एसएसपी विजय अग्रवाल ने लाइन अटैच कर दिया है।




 

Tags:    

Similar News