CG Crime News: रायपुर में महिला पुलिस के साथ क्राइम, आरोपी ने शादी वेबसाइड पर लेडी कांस्टेबल से की दोस्ती, दुष्कर्म की कोशिश, फिर ब्लैकमेल कर 4 लाख की वसूली
CG Crime News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराध चरम पर है। हर जिले में बढ़ते अपराध से आम जनता के मन में डर का माहौल है...
Crime News
CG Crime News: रायपुर। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब अपरधों पर रोक लगाने वाली पुलिस भी इनका शिकार हो रही है। ठीक ऐसा ही मामला रायपुर से सामने आया है। जहां एक आरोपी ने शादी डाॅट काॅम पर दोस्ती कर महिला कांस्टेबल से चार लाख की ठगी कर ली। आरोपी ने महिला कांस्टेबल की फोटो एडिट कर अश्लील तस्वीर में बदल दिया, फिर वायरल करने की धमकी देकर महिला आरक्षक से चार लाख वसूल कर लिया।
जानिए मामला
ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़िता कांस्टेबल की शिकायत पर धारा 308, 318, 351, 62 और 64 के तहत अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, शादी डाॅट काॅम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। इस दौरान आरोपी ने खुद को दिल्ली में डाॅक्टर होना बताकर लेडी कांस्टेबल को शादी का झांसा दिया। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। एक दिन आरोपी कांस्टेबल से मिलने के लिए रायपुर पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने आरक्षक के साथ बदसलूकी की और फिर वहां से चला गया। आरोपी की हरकत देख महिला कांस्टेबल को उसके उपर संदेह हुआ। महिला कांस्टेबल ने आरोपी के साथ बातचीत करना बंद कर दिया।
इस बात से नाराज आरोपी ने महिला आरक्षक की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया। इसके बाद आरोपी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। लोक लाज के डर से कांस्टेबल ने आरोपी को करीब 4 लाख दिये। इसके बाद भी आरोपी एक्सटाॅर्शन करने लगा। इतना ही नहीं और रूपये की मांग भी करने लगा।
इस बात से दुखी पीड़िता ने इसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।