CG Crime News: छत्तीसगढ़ में मां-बेटी की मौत की वजह बनी पहेली, रक्षाबंधन के दिन मिली थी लाश, जांच में जुटी पुलिस
CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार को मां-बेटी की संदिग्ध मौत हो गयी थी. मां-बेटी की घर के अंदर मिली थी. दोनों की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न जहर देने की पुष्टि हुई है और ना ही गला दबाने की पुष्टि हुई है.
CG Crime News
CG Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार को मां-बेटी की संदिग्ध मौत हो गयी थी. मां-बेटी की घर के अंदर मिली थी. दोनों की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न जहर देने की पुष्टि हुई है और ना ही गला दबाने की पुष्टि हुई है.
शनिवार को मिली माँ बेटी की लाश
दरअसल, राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव के सतनामी पारा का है. मां-बेटी की शनिवार को संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. दोनों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) और बेटी उषा मनहरे (40) के रूप में हुई. बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) अपने बेटे शीतल चतुर्वेदी (34) के साथ रहती थी. बेटी उषा मनहरे रक्षाबन्धन मनाए के लिए मायके पचरी गांव आई हुई थी.
शनिवार को शीतल नशे की हालत सोया हुआ था. रात करीब आठ बजे सोकर उठते ही तालाब चला गया. तबतक सबकुछ ठीक था जैसे ही वो घर लौटा था तो देखा मां और बहन उषा अंदर कमरे में जमीन पर गिरी थी. जिसके बाद इलाज के लिए डॉक्टर बुलाया गया. दोनों को अस्पताल जाने की तैयारी की जाने लगी. लेकिन जब तक अस्पताल के जाते तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीँ, पुलिस ने ह्त्या की आशंका जताते हुए बेटे शीतल चतुर्वेदी को हिरासत में लिया. घटना स्थल पर फोरेन्सिक टीम, डॉग स्क्वायर्ड, फिंगर एक्सपर्ट से जांच कराएगी जिसके बाद शीतल चतुर्वेदी को छोड़ दिया गया.
मौत की वजह बनी पहेली
वहीँ, अब दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गयी है. जिसने इस मामले को और भी उलझा दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में न जहर देने की पुष्टि हुई है और ना ही गला दबाने की पुष्टि हुई है. पोस्टमॉर्टम में कोई बाहरी चोट या आंतरिक चोट भी नहीं मिला है. और ना ही यह आत्महत्या की पुष्टि हुई है. ऐसे में मौत की वजह एक पहेली बन गयी है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. माना जा रहा है उस वजह से हार्ट अटैक आया हो. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.