Durg News: मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दानपेटी को लोहे के रॉड से तोड़कर करते चोरी, अब तक 6 मंदिरों को बनाया निशाना
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से लगातार मंदिर में चोरी के मामले सामने आ (Durg Crime News) रहे थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Durg News
Durg News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से लगातार मंदिर में चोरी के मामले सामने आ (Durg Crime News) रहे थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोहे की रॉड से दानपेटी तोड़कर पैसे चोरी करते थे.
जानकारी के मुताबिक़, मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है. जिले से लगातार मंदिर में चोरी की घटना सामने आ रही थी. मंदिर चोरी के घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस ने टीम का गठन किया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति जेल तिराहा देवांगन होटल के पास आपस मे चोरी करने की बात कर रहे हैं.
सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ करने पर उन्होंने मंदिर में चोरी करना कबुल किया. उन्होंने पदमनाभपुर क्षेत्र में दो जगहों के मंदिर राधा कृष्ण हनुमान मंदिर कसारीडीह में लगभग 3500 रूपये और बोरसी हाट बाजार स्थित शनिदेव मंदिर में 3000 रूपये की चोरी की. राम जानकी मंदिर कोहका चौक 10000 रूपये, तीन दर्शन मंदिर कोहका चौक लगभग 6000 रूपये, हनुमान मंदिर कोहका चौक और शिव मंदिर भेलवा चौक नेहरू नगर में चोरी की. इन्होने बताया ये दान पेटी को लोहे की रॉड से तोड़कर पैसे चोरी करते थे.
आरोपी की पहचान मोहन नगर थाना कादम्बरी नगर नोवासी आदर्श द्विवेदी (19 वर्ष) और पवन साहू (18 वर्ष ) के रूप में हुई है. इन्हे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है. इनके पास से मोटर सायकल स्प्लेण्डर एवं लोहे के राड को जप्त किया गया है.