CG Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, धान खरीदी में अनियमितताओं की शिकायत करने पर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
CG Crime News: मुंगेली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए दस दिनों के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धान खरीदी में अनियमितता की शिकायत करने पर समिति प्रबंधक ने साले और उसके साथियों को सुपारी देकर शिकायतकर्ता की हत्या करवा दी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
CG Crime News: मुंगेली। ग्राम दाबों में हुए युवक की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। तरवरपुर धान खरीदी सोसायटी में नौकरी को लेकर उपजे विवाद के चलते प्रबंधक नेतराम साहू ने रंजिशवश मृतक को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। उसने हत्या के लिए अपने साले और उसके साथियों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रियता से गठित विशेष टीम ने मात्र कुछ ही दिनों में पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
10 सितंबर की रात करीब नौ बजे प्रार्थी हेमचंद साहू और मृतक हेमप्रसाद साहू ग्राम दाबों रोड किनारे बैठे थे। तभी चार आरोपी वहां पहुंचे। पूछताछ और पहचान सुनिश्चित करने के बाद सुनील साहू और शुभम पाल ने लोहे की पाइप से हेमप्रसाद पर हमला किया। सिर, सीने और चेहरे पर लगातार वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हेमचंद साहू किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। हमले के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल और प्रार्थी की मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई। हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर सबसे पहले संदेही सुनील साहू पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पूरा षड्यंत्र उजागर कर दिया—बताया कि उसका जीजा नेतराम साहू ने 50 हजार रुपये देकर हेमप्रसाद की हत्या कराने का काम सौंपा था।
धान खरीदी में अनियमितताओं पर की थी शिकायत
नेतराम साहू ने स्वीकार किया कि मृतक के परिजनों ने उसके खिलाफ धान खरीदी की अनियमितताओं पर मामला दर्ज कराया था। इसके लिए उन्होंने परिवार दाखिल कर एफआईआर करवाई थी। इसी वजह से उसकी नौकरी पर संकट आ गया था। हालांकि ऊपर के कोर्ट में अपील करने पर उसे बहाल कर दिया गया, लेकिन मृतक का परिवार लगातार उसे ज्वाइनिंग से रोक रहा था। इसी रंजिश में उसने हत्या का निर्णय लिया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने रॉड मार कर हत्या की और मृतक का मोबाइल और उसके साथी का बाइक लूटकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी:
1. नेतराम साहू (43 वर्ष) – प्रबंधक, निवासी सिल्ली
2. सुनील साहू (20 वर्ष) – पौनी पुसेरा, कबीरधाम
3. शुभम पाल (18 वर्ष) – चकरभांठा, बिलासपुर
4. गौकरण साहू (20 वर्ष) – बड़े पौनी, मुंगेली
5. एक नाबालिग – विधि से संघर्षरत
जब्त सामग्री
दो लोहे की पाइप,मृतक का मोबाइल फोन,प्रार्थी की मोटरसाइकिल, वारदात में प्रयुक्त एक बाइक,षड्यंत्रकर्ता नेतराम साहू की बोलेरो कार
आरोपियों पर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 53/25 दर्ज कर धारा 103(1), 309(4), 238, 61(2)(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।