CG Bilaspur News: तालाब में नहाने गए चार स्कूली छात्र डूबे, दो को रेस्क्यू किया गया, एक की मिली लाश वही दूसरे की तलाश जारी

CG Bilaspur News: तालाब में नहाने गए चार स्कूली छात्र डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दो छात्रों को जिंदा बाहर निकाल लिया। जबकि दो डूब गए। रेस्क्यू अभियान चला कर एक छात्र का शव बाहर निकाल लिया गया और दूसरे की पानी में तलाश जारी है।

Update: 2025-11-16 13:37 GMT

CG Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर शहर में तालाब में चार छात्र डूब गए। चारों छात्र तालाब में नहाने गए थे, इस दौरान गहराई में चले जाने के चलते वे पानी में डूबने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चों को बचाए वही दो बच्चे पानी की गहराई में समा गए। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर शहर के लाल खदान क्षेत्र में लालखदान स्कूल में चार स्कूली छात्र आज शाम चार बजे नहाने पहुंचे। चारों छात्र आपस में दोस्त थे और रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते तालाब में नहाने पहुंचे थे। यहां पानी की गहराई का पता नहीं चलने के चलते चारों नहाते नहाते गहरे पानी में पहुंच गए। गहराई में डूबने के दौरान छात्र बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े और तालाब में कूद किसी तरह दो बच्चों को जिंदा निकाला। वही दो बच्चे पानी की गहराई में डूब गए। तत्काल इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश साहू मौके पर पहुंच गए। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बच्चों के रेस्क्यू के लिए तहसीलदार प्रकाश साहू ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। ग्रामीणों के साथ एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में उतर कर पानी में लापता हुए दोनों छात्रों की तलाश शुरू की।

रेस्क्यू के दौरान एक छात्र की बॉडी मिली। जबकि दूसरे छात्र की तलाश जारी है। अंधेरा घिरने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है पर एसडीआरएफ की टीम लापता छात्र की तलाश में जुटी हुई है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ तहसीलदार प्रकाश साहू भी डटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार डूबे हुए एक छात्र का नाम पी साई राव पिता श्रीनिवास राव उम्र 17 वर्ष निवासी महमंद और टी पवन उम्र 18 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा महमंद है। दोनों में से एक का शव बरामद हो गया है वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News