CG Bilaspur News: एसआई लाइन अटैच: जांच में लापरवाही बरतने वाले एसआई को एसएसपी ने किया लाइन अटैच, आईपीएस को सौंपा जांच का जिम्मा

CG Bilaspur News: हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के आत्महत्या के मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच का जिम्मा आईपीएस गगन कुमार को सौंप दिया है।

Update: 2026-01-03 12:37 GMT

CG Bilaspur News: बिलासपुर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के आत्महत्या के बाद मचे बवाल और पुलिस की किरकिरी के बाद एसआई को एसएसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। आईपीएस गगन कुमार को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नरेश साहू ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि सोहेल खान ने उसे हिंदू संगठन से जुड़ा होने और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर पीटा था। एफआईआर कराने के बाद गृह ग्राम मुंगेली में जाकर नरेश साहू ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी।

फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने सोहेल और उसके साथी द्वारा प्रताड़ित करने का खुलासा किया था। पुलिस कर्मी पर दबावपूर्वक झूठा बयान लेने का आरोप भी लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया था। जिसके तत्काल बाद आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे एसआई गणेश राम महिलांगे को एसएसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है।

क्या है मामला

जिला मुंगेली बामपारा कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी नरेश साहू (19) बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा गणेश चौक सरकंडा में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। इसके साथ ही वह हिंदू संगठन से भी हुआ था। कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाली थी और विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश के पीएम का पुतला दहन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में नरेश साहू भी शामिल था। उसने विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसके बाद उसने बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोहेल खान ने पुतला दहन के दूसरे दिन उससे मारपीट की थी।

आरोप के अनुसार शनिचरी रपटा के पास उसे सोहेल खान ने अपनी बाइक अड़ा कर रोक लिया और धार्मिक संगठन से जुड़े होने का आरोप लगाकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। सोहेल खान ने उसे मारने के लिए चाकू भी निकाल लिया। इसे देखकर नरेश अपनी बाइक छोड़ भाग निकला।

बिलासपुर जिले के कोतवाली थाने में इसकी शिकायत नरेश ने करवाई थी। जिस पर पुलिस एफआईआर कायम कर जांच कर रही थी। इसी दौरान आरोपी सोहेल खान ने अपने अधिवक्ता या अन्य किसी माध्यम से पुलिस के पास यह सीसीटीवी भिजवाया कि वह मारपीट में शामिल नहीं था और घटना के वक्त राजीव प्लाजा में था। हालांकि नॉन बेलेबल अपराध कायम होने के बाद पुलिस सोहेल खान की तलाश में थी।

पुलिस ने प्रार्थी नरेश साहू को कोतवाली थाने बुलवाकर 161 का कथन दर्ज करवाया। जिसमें प्रार्थी स्पष्ट रूप से घटना का विवरण नहीं बता पा रहा था। जिसके चलते पुलिस अदालत में उसके 164 का कथन करवाने की तैयारी में थी। इसी बीच कल शुक्रवार को नरेश ने बिलासपुर से मुंगेली जा मुंगेली स्थित अपने पैतृक घर में घर के कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली।

वीडियो में यह सब

सूचना पर मुंगेली कोतवाली पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। फंदे से उतारकर शव की तलाशी ली। तब मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जिसमें नरेश साहू बोल रहा था, जय श्री राम सभी भाई को, मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, इसका कारण है सोहेल खान और उसका साथी। पुलिसकर्मी (बिलासपुर कोतवाली पुलिस) ने मुझसे झूठा बयान लिया है। दोनों भाई को फंसा रहा है। राम सिंह भैया, छत्रपाल भाई मुझे इंसाफ दिला देना, जय श्री राम जय हनुमान। यह वीडियो वायरल हो गया। बिलासपुर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली बिलासपुर थाने का घेराव कर दिया।

कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। नरेश को बेल्ट से पीटा गया था, शरीर पर चोट के निशान है। सोहेल खान का नाम सामने आ रहा है। वह पहले भी अपराधी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

घेराव के चंद घंटों में ही आरोपी गिरफ्तार

हिंदूवादी संगठनों के विरोध और कोतवाली बिलासपुर थाने के घेराव के बाद बिलासपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी सोहेल खान को मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मुंगेली में आत्महत्या की घटना होने के चलते मुंगेली कोतवाली थाने में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News