CG Balrampur News: ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त: बच्चों को पिकअप में लटकाकर ले गया स्कूल, VIDEO वायरल, चालक का लाइसेंस निरस्त

CG Balrampur News: मालवाहक में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दो स्कूली बच्चे बैग लटका कर पिकअप पर लटके हुए थे। वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिकअप चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई है। वही चालक का लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है।

Update: 2025-10-19 11:54 GMT

CG Balrampur News: बलरामपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मालवाहक मैजिक छोटा हाथी में सवारी और बच्चों को पीछे लटकाकर ले जाया जा रहा था। वीडियो के सामने आने के बाद एसपी वैभव बैंकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी रामचंद्रपुर को वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने आरटीओ को प्रस्ताव भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ स्कूली बच्चे एक मालवाहक पर बैठे थे। वहीं, दो बच्चे स्कूल बैग पीठ पर लटकाकर पिकअप पर लटके हुए थे। वीडियो सामने आते ही एसपी वैभव बैंकर ने रामचंद्रपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए के मालिक जवाहिर रजक पिता लक्ष्मण रजक निवासी ग्राम धवनी, थाना सनवाल के खिलाफ कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि यह वाहन मालवाहक श्रेणी का है, जिसे सवारी ढोने में उपयोग किया जा रहा था। मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच हजार रुपये का चालान काटा है। साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

एसपी ने कहा नियमों का करें पालन, होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि इस तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने वाहन मालिकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाई जाने पर और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसपी बैंकर ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, वहीं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से जिले में नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है।

Tags:    

Similar News