Bilaspur News: शिक्षा विभाग में जारी हुए तबादला आदेश, प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किया गया तबादला आदेश जारी

Bilaspur News: जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के आधार पर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के 34 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में लंबे समय से डीईओ कार्यालय में जमे रसूखदार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Update: 2025-06-30 09:46 GMT
जेल विभाग में उप जेल अधीक्षकों से लेकर जेल प्रहरियों के हुए तबादले, देखें आदेश

CG Transfer News

  • whatsapp icon

Bilaspur News: शिक्षा विभाग जिला बिलासपुर में तबादला आदेश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भेजे गए पत्र के प्रस्ताव के आधार पर जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 33 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।

कई के तबादले प्रशासनिक और कई के स्वयं के व्यय पर किए गए हैं। ऐसे रसूखदार कर्मचारी जो लंबे समय से डीईओ कार्यालय में जमे थे उनका प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण कर डीईओ कार्यालय से बाहर स्कूलों में पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्थानांतरित कर्मचारियों को साथ दिवस के भीतर नई पद स्थापना में ज्वाइन करना अनिवार्य है। इसकी जानकारी भी कलेक्टर ने ईमेल और फैक्स के माध्यम से मंगाई है। देखें आदेश....


Tags:    

Similar News