Bilaspur News: पल्सर से रेकी और होंडा सिटी में उड़ाते रहे चोरी का माल, टैटू के शौक ने पहुंचाया जेल...

CG: सराफा व्यवसायियों के यहां चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह के 7 सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 7 दिनों तक कैंप कर पकड़ा गया और माल बरामद किया गया है।

Update: 2024-08-09 16:09 GMT

Bilaspur News बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों में सराफा व्यवसायियों को शिकार बनाने वाले अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव में आधार कार्ड ,राशन कार्ड बनाने वाला बन कर पहुंची थी। 7 दिनों तक पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर कैंप कर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के शरीर पर टैटू/गोदना निशान से पुलिस आरोपियों तक पहुंची है।

15–16 जुलाई 2024 की दरमियानी रात चार-पांच अज्ञात आरोपियों ने सीपत थाना क्षेत्र के दामोदर ज्वेलर्स के शटर का ताला पत्थर से तोड़कर एवं शटर को लोहे के रॉड से अटास कर दुकान में प्रवेश किया और सोने–चांदी के जेवर व नगदी रकम कुल 24 लाख 50 हजार रुपए की चोरी कर लिया। घटना की जानकारी लगने पर आईजी संजीव शुक्ला, एसपी रजनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसीसीसीयू और सीपत थाने की पुलिस का टीम गठित की। संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पत्तासाजी करने एवं जानकारी जुटाने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें संदिग्धों का हुलिया मिला। एक आरोपी के शरीर में टैटू/ गोदना भी मिला।

साइबर सेल बिलासपुर की टेक्निकल इनपुट से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत करवाया गया फिर एडिशनल एसपी एसीसीयू अनुज कुमार,डीएसपी उद्दयन बेहार व निमितेश सिंह, सीपत टीआई विवेक पांडेय और सब इंस्पेक्टर अजहर को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने 7 दिनों तक सिंगरौली, बैंढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, मध्यप्रदेश, मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर उत्तरप्रदेश में कैंप कर टेक्निकल वालों का इनपुट के आधार पर आरोपियों के ठिकानों की जानकारी प्राप्त कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आकर रूकने एवं उनके गिरोह के साथियों द्वारा घटनास्थल के आसपास की रेकी कर घटना को अंजाम देने की सुचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई। चोरी किए जेवरातों को आरोपियों ने अपने पास बांट लिया था। गहनों को गलाकर चांदी की सिल्लियों में बदल दिया गया।

आज आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में चोरी का अपराध दर्ज है।

नाम गिरफ्तार आरोपी

01. लालमन उर्फ बडका पिता स्व. सिद्धु बसोर उम्र 54 साल निवासी बरहवाटोला थाना बरगवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 11 अपराध दर्ज)

02. रामधीन बसोर पिता स्व. हंसलाल बसोर उम्र 56 साल निवासी बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ थाना बरगवा जिला सिगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 17 अपराध दर्ज)

03. सियाराम बसोर पिता स्व. दादन बसोर उम्र 51 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 15 अपराध दर्ज)

04. लालजी उर्फ किनका बसोर पिता बसंतलाल बसोर उम्र 35 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 08 अपराध दर्ज)

05. राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया पिता मोचन गुप्ता उम्र 37 साल निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।

06. मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू पिता नान्हे सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन थाना कोतवाली जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।

07. अमित सिंह पिता स्व. शिवराज सिंह उम्र 33 साल निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार का सहयोगी)।

बरामद संपत्ति

33 कि.ग्रा. चांदी के जेवर व गलाये गये चांदी की सिल्ली,

125 ग्राम सोने के जेवर,

04 लाख रू नगदी रकम,

01 होण्डा सीटी कार (चोरी के लिये उपयोग),

01 पल्सर मोटर सायकल, (रेकी में उपयोग)

06 नग मोबाईल फोन बरामद, कीमत करीब 52 लाख रू।

Tags:    

Similar News