Bilaspur News: जिम ट्रेनर ने की महिला चिकित्सक की हत्या, पति की अपनी अलग कहानी

Bilaspur News: महिला चिकित्सक डा पूजा चौरसिया की जिम ट्रेनर ने पहले दुष्कर्म किया और फिर स्कार्फ से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी।सीआईडी जांच में खुलासे के बाद अब पति की जुबान भी खुल रही है। पति अनिकेत को पत्नी डा पूजा की आत्महत्या जैसे कदम उठाने का भरोसा नहीं था। पत्नी पर इतना भरोसा करने के बाद उसने चुप्पी क्यों साध रखी थी। पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई। सीआईडी जांच में जरुर उसने हिम्मत दिखाई और पत्नी पूजा की आत्महत्या को संदेहास्पद बताया था।

Update: 2025-01-05 07:35 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। डा पूजा चौरसिया की खुदकुशी मामले से सीआईडी ने पर्दा उठा दिया है। सीआईडी की जांच में जिम ट्रेनर ही वह कलपिट निकला जिसने पूजा के साथ दुष्कर्म किया और हत्या जैसी जघन्य कांड को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद पूजा के स्कार्फ से उसका गला घोंटकर पंखे से शव को लटका दिया। हत्या को आत्महत्या बताने की जिम ट्रेनर ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। कोशिश सफल भी हो गई थी जब चिकित्सक पति की ओर से किसी तरह का विरोध पुलिस में नहीं किया था।

डा पूजा की मां ने जिम ट्रेनर की कोशिशों पर ना केवल पानी फेरा वरन उसके धतकरमों को सबके सामने लाने भरपूर प्रयास किया। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बेटी के हत्यारों को शिकंजों के पीछे पहुंचाने की गुहार लगाते हुए सीआईडी जांच की मांग की थी। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के फैसले के बाद, छत्तीसगढ़ में दशकों बाद हत्या जैसे मामले में जांच के लिए सीआईडी की एंट्री हुई। सीआईडी ने इस पूरे से पर्दा उठा दिया है।

सीआईडी जांच के दौरान डा पूजा के पति अनिकेत ने सीआईडी की एआईजी मेघा टेंभूरकर को दिए बयान में यह बात वे लगातार दोहराते रहे कि पूजा खुदकुशी नहीं कर सकती। पूजा की मौत को सीआईडी के सामने उसने संदेहास्पद बताया था। सवाल यह भी उठता है कि सीआईडी के सामने जिन बातों को उसने बार-बार दोहराया पुलिस के सामने यही बात कहने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए।

0 पुलिस अफसरों ने विधानसभा को भी किया गुमराह

डा पूजा चौरसिया की मर्डर मिस्ट्री को लेकर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा में सवाल उठाया था। अचरज की बात ये कि विधानसभा को भेजे जवाब में अफसरों ने झूठी कहानी गढ़ दी। इसी जवाब को गृह मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विधानसभा में पढ़कर सुना दिया। अधूरी जांच को सच बताते हुए विधानसभा में जवाब दे दिया।

Tags:    

Similar News