Bilaspur news: डैम घूमने आए प्रेमी– प्रेमिका के साथ बदमाशों ने ये क्या कर दिया…

Bilaspur news: डैम घूमने आए प्रेमी जोड़े से तीन बदमाशों ने डैम से लगे जंगल में मारपीट करते हुए मोबाइल और रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य फरार है जिनकी तलाश चल रही है। कोटा क्षेत्र के पर्यटन स्थल के आसपास बदमाश युवक अक्सर सुनसान स्थल में पर्यटकों के साथ मौका पाकर लूटमार करते है। पुलिस की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र के बोर्ड भी लगवाए गए हैं।

Update: 2025-04-06 07:29 GMT

Bilaspur news: बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के कोरी डेम में घुमने गए प्रेमी– प्रेमिका से लूटपाट का मामला सामने आया है। सूचना पर डायल 112 के जवान और फारेस्ट गार्ड ने तत्काल जंगल में घेराबंदी कर एक लुटेरे को पकड़ लिया है। साथियों की तलाश की जा रही है। इस बीच संदेही घर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले युवक और युवती कोरी डेम घुमने आए थे। इसी बीच सुनसान जगह पर तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने दोनों को धमकाया। इसका विरोध करने पर युवकों ने दोनों से मारपीट कर दो मोबाइल और रुपये लूट लिए।

युवक ने तत्काल ही इसकी जानकारी पास में मौजूद फारेस्ट गार्ड और डायल 112 की टीम को दी। इस पर फारेस्ट गार्ड और डायल 112 के जवान ने जंगल में तलाशी शुरू कर दी। युवक ने एक लुटेरे को पहचान लिया। फारेस्ट गार्ड और जवान ने जंगल में घेराबंदी कर मनीष कुमार जांगड़े(22) निवासी ग्राम सोनबंधा कोटा वर्तमान निवासी कुंवारीमुडा कोटा को पकड़ लिया। उसके साथी भागने में कामयाब हो गए। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम संदेहियों के ठिकाने पर दबिश दे रही है।

लुटेरे सक्रिय, पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग:–

कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि कोटा क्षेत्र के पर्यटन स्थल के आसपास सुनसान और जंगल होने के कारण बदमाश सक्रिय रहते हैं। आसपास के बदमाश युवक सुनसान जगह पर अकेले मिलने वाले पर्यटकों को धमकाकर लूटपाट करते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र के बोर्ड भी लगवाए गए हैं। इसके बाद भी लोग अकेले प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर चले जाते हैं। सुनसान जगहों पर बदमाश मौका पाकर लूटपाट करते हैं। मामूली रकम होने के कारण कई बार पीड़ित पुलिस तक भी नहीं पहुंचते। उन्होंने किसी भी तरह की अपराधिक घटना की जानकारी पुलिस को देने की अपील भी की है।

Tags:    

Similar News