Bilaspur News: एमपी के भागवताचार्य को मिली बेल, आए जेल से बाहर: समाज विशेष के ख़िलाफ़ कर दी थी टिप्पणी

Bilaspur News:–सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे भागवताचार्य कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को दो दिन जेल में रहने के बाद बेल मिल गई। वही अदालत परिसर में दुबारा सतनामी समाज के द्वारा हंगामा मचाए जाने की आशंका पर जमानत पर सुनवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। देर शाम भगवताचार्य जेल से बाहर आ गए।

Update: 2025-11-18 04:26 GMT

BILASPUR बिलासपुर। सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर के बाद शनिवार की शाम से जेल में बंद भगवताचार्य कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को सोमवार को विशेष न्यायाधीश एक्ट्रोसिटी की कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद उन्हें देर शाम सेंट्रल जेल बिलासपुर से रिहा भी कर दिया गया। वही अदालत में पेश करने के दौरान फिर से सतनामी समाज के द्वारा हंगामा मचाए जाने की आशंका पर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

तखतपुर के टिकरीपारा में आयोजित भगवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। समाज की मांग पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। कोर्ट में फिर से कोई बवाल न हो इसलिए पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची। उनके अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने आदेश दिया है। देर शाम जमानत के पेपर पहुंचने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है।

माहौल बिगाड़ने वाले सिर्फ एक की गिरफ्तारी, बाकी फरार:

शनिवार को पुलिस कथावाचक को लेकर जैसे ही कोर्ट पहुंची सतनामी समाज के लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं, कथावाचक के समर्थकों ने भी दूसरी ओर से नारेबाजी की। इससे कोर्ट परिसर का माहौल गर्मा गया। जब पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस से झूमा-झटकी की। सिविल लाइन थाने में सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। इनमें से सिर्फ एक युवक की ही गिरफ्तारी हो सकी है। बाकी सभी अब तक फरार है।

Tags:    

Similar News