Bilaspur Crime News:शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, आइटी एक्सपर्ट को सायबर ठगों ने ऐसे लिया झांसे में..

Bilaspur Crime News: आईटी एक्सपर्ट को शेयर ट्रेडिंग के नाम से सायबर ठगों ने चुना लगा दिया। आईटी एक्सपर्ट ने पर्सनल लोन लेकर और परिचितों से उधार लेकर रकम ठगों को ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज किया है।

Update: 2025-09-26 08:13 GMT

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। बिलासपुर शहर के इमलीपारा में रहने वाले आइटी एक्सपर्ट को शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 36 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ज्यादा मुनाफे के लालच में आइटी एक्टसपर्ट ने जालसाजों के कहने पर कई बार आनलाइन रकम डिपाजिट किया। बाद में जब जालसाजों की मांग बढ़ने लगी तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

इमलीपारा में रहने वाले जितेंद्र शर्मा पुणे स्थित आइटी कंपनी में काम करते हैं। कुछ दिन पहले वे किसी काम से बिलासपुर आए थे। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर सानिका गोखले ने कई बार मैसेज भेजकर आनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे का प्रपोजल भेजा था। इसके बाद 25 अगस्त को उन्होंने महिला के मोबाइल पर मैसेज भेजकर पूछताछ की। तब महिला और उसके साथी ने अमरीश ने डीएमए एकाउंट खोलने के लिए जितेंद्र को राजी कर लिया। शुरुआत में 50 हजार रुपये से खाता खुलवाने के बाद धीरे-धीरे रकम बढ़ती गई। ठगों ने आइपीओ एलोकेशन और अकाउंट फ्रीज होने का डर दिखाकर उनसे करीब 36 लाख रुपये तक जमा करा लिए। इस दौरान उनके निवेश एप के माध्यम से 60 लाख का मुनाफा भी दिखाया जा रहा था। जब उन्होंने अपने रुपये निकालने के लिए प्रोसेस किया तो उनसे और रुपये मांगे गए। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

लोन लेकर किया था निवेश, दोस्तों से भी लिया उधार

एकाउंट फ्रीज होने का झांसा देकर आइटी एक्सपर्ट से 28 लाख रुपये मांगे। तब उन्होंने अलग-अलग कंपनी से पर्सनल लोन लिया। इसके बाद भी रुपये कम पड़ने पर उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपये उधार लिए। जब उन्होंने रुपये जमा कर दिए तो ब्रोकर की फीस मांगी गई। इसके बाद सरकारी प्रक्रिया बताकर और रुपये मांगे गए। बार रुपये मांगने पर उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्प लाइन नंबर पर काल कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।

Tags:    

Similar News