Bilaspur Crime: बार में देर रात परोस रहे शराब, कारोबारी से मारपीट, सिविल लाइन थाने में हंगामा

Bilaspur Crime: बार में देर रात शराब पीने के दौरान जूठा शराब फेकने को लेकर युवकों ने एक व्यवसायी की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल व्यवसायी भी शराब के नशे में था Bilaspur Crime, Bilaspur Police,

Update: 2024-07-14 12:39 GMT

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित बार में देर रात शराब पीने के दौरान जूठा शराब फेकने को लेकर युवकों ने एक व्यवसायी की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल व्यवसायी भी शराब के नशे में था। उसने सिविल लाइन थाने में भी हंगामा किया। थाने में युवक के हंगामे का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

रायपुर के बसंत विहार गुढियारी में रहने वाले मनीष ठाकुर व्यवसायी हैं। शनिवार को वे किसी काम से भाटापारा गए थे। वहां से अपने दोस्तों नीरज नागवानी, संजय नागवानी और निखिल ठाकुर के साथ बिलासपुर आ गए। यहां पर वे टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेंस पार्क के बार एलआइटी कल्ब में आकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे विशेष ताम्रकर और उसके साथियों ने जूठा शराब व्यवसायी पर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए लात घुंसो से पिटाई की। मारपीट करते हुए उसे खींचकर सड़क पर ले आए। युवकों ने सड़क पर घसीट कर व्यवसायी की पटाई की। मारपीट के दौरान उसके दोस्तों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसी बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही युवक वहां से भाग निकले। इधर मारपीट से घायल युवक शराब के नशे में था। उसने सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा किया। इसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

देर रात खुल रहे बार और रेस्टोरेंट, पुलिस नहीं करती जांच

शहर में देर रात तक बार और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। देर रात शराबियों को बार में शराब परोसी जा रही है। इसके कारण मारपीट की भी घटनाएं सामने आ रही है। शहर के अलग-अलग बार में देर रात शराब परोसे जाने के बाद सुबह तक शराब की पार्सल से सप्लाई हो रही है। इधर पुलिस की टीम को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस औपचारिकता निभाकर चली आती है। इसी तरह सिविल लाइन क्षेत्र के ही सत्यम चौक और इमलीपारा रोड पर भी देर रात तक रेस्टोरेंट खुले रहते हैं। इसके अलावा देवकीनंदन चौक के पास भी देर रात तक रेस्टोरेंट का संचालन होता है। यहां पर देर रात तक युवकों की भीड़ लगी रहती है। मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Tags:    

Similar News