Bijapur Naxalite News: नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी: भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद

Naksaliyo Ke Hathiyar Baramad: बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं।

Update: 2025-10-14 06:41 GMT

Bijapur Naxalite News

Naksaliyo Ke Hathiyar Baramad: बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं। 

एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग अभियान के दौरान मिली सफलता 

जानकारी के मुताबिक, कोरबा 206,कोरिपु 229,153 और 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने सोमवार को ताड़पाल बेस कैंप से एरिया डोमिनेशन  और सर्चिंग अभियान पर निकली थी। KGH Foothills इलाके में जब टीम गश्त कर रही थी, तभी उन्हें नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखे गए  विस्फोटक सामग्री और हथियार मिले। 

BDS की टीम ने IED को किया निष्क्रिय

सुक्षाबलों की टीम ने इस दौरान नक्सलियों के छिपाए 5 प्रेशर IED, 15 जिंदा बैरल ग्रेनेट लॉन्चर (BGL) , 100 बंडल HT एल्युमिनियम तार, 50 स्टील पाइप, 20 लोहे की शीट,40 लोहे की प्लेट और बिजली के तार बरामद किए हैं। बम डिस्पोजल स्क्वाइड (BDS) की टीम ने मौके पर ही प्रेशर IED को निष्क्रिय किया। 

बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

इस मामले में सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, उससे पहले ही टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। KGH Foothills इलाके से नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं। 

सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली थी। दरअसल, सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 3 नक्सली पर इनाम घोषित था। दरअसल DRG, CRPF और  स्थानीय पुलिस एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, तभी बासागुड़ा थाना क्षेत्र में पोलमपल्ली गांव के पास 8 नक्सलियों को धर दबोचा। सुरक्षाबलों ने पकड़े गए  सुरक्षाबलों के पास से हथियार भी बरामद किए थे।     


Tags:    

Similar News