Bijapur Naxal Surrender: बीजापुर में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हत्या सहित कई गंभीर अपराध दर्ज... CM विष्णुदेव ने जताई खुशी...

Bijapur Naxal Surrender:

Update: 2024-05-25 14:34 GMT

Bijapur Naxal Surrender रायपुर। माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं। बीजापुर जिले में 33 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है। उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनरुत्थान के लिए कार्य करने की बात कही है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने लिखा है कि - माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर जिले के 33 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया जाना अत्यंत ही सुखद है। इनमें से 3 माओवादी 5-5 लाख के ईनामी हैं।

बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे इन माओवादियों का स्वागत है। हमारी सरकार इनके पुनरुत्थान के लिए तत्पर है। इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई।

गौरतलब है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए विष्णु सरकार ने "नियद नेल्लानार योजना" मतलब "आपका अच्छा गांव" योजना की शुरुआत की है। जिससे कि गांव में सारी मूलभूत सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं, जो ग्रामीणों के लिए सहायता कैंप की तरह काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से भी नक्सली प्रभावित होकर बंदूक छोड़ रहे हैं। बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले तैंतीस नक्सलियों में 3 नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी थे। 2024 में अब तक 189 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। वहीं 109 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

संगठन छोड़ने का कारण

संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर, सरकार की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000 रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा।

नीचे देखें नाम

1. राजू हेमला ऊर्फ ठाकुर पिता पाण्डु हेमला उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा बीरागुड़ापारा थाना बासागुड़ा पदनाम : पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 का पार्टी सदस्य, ईनाम राशि 02.00 लाख

2. सामो कर्मा ऊर्फ रनिता पिता भीमा कर्मा उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- कंपनी नम्बर 05, प्लाटून नम्बर 01 ए सेक्शन पार्टी सदस्या, ईनाम राशि 02.00 लाख रूपये

3. सुदरू पुनेम ऊर्फ हिरोली सुदरू पिता भोस्कू पुनेम उम्र 30 जाति मुरिया निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम पुसनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम राशि 01.00 लाख रूपये

4. सुखराम माड़वी पिता सन्नू उम्र 35 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी केशामुण्डी थाना भैरमगढ़, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य/मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर

5. सुरेश कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम-भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर

6. आयतु पुनेम ऊर्फ डोगुम पिता सोमा पुनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर

7. रमेश पुनेम उुर्फ पोजा पिता बुधराम पुनेम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमाण्डर

8. पायकू मड़काम पिता हिड़मा मड़काम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदडपारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर

9. आयतु कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर

10. मंगल पुनेम ऊर्फ करका पिता बुधु उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर

11. मासा सोढ़ी पिता अंदा सोढ़ी उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया बी सेक्शन कमाण्डर

12. रेनू पुनेम पिता सुक्कु पुनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली जीआरडी कमाण्डर

13. राजू तामो ऊर्फ पाण्डू पिता हुंगा तामो उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनतान सरकार सदस्य/आर्थिक शाखा अध्यक्ष

14. अर्जुन कर्मा ऊर्फ पिडिदेड पिता गुडडी कर्मा उम्र 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष

15. हुर्रा कर्मा ऊर्फ बोटी पिता गुडडी कर्मा उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य

16. सुखराम कर्मा ऊर्फ मासा पिता लखमा कर्मा उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सदस्य/डॉक्टर शाखा सदस्य

17. संजय तामो ऊर्फ खुटा पिता हुंगा तामो उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य

18. छोटू पुनेम ऊर्फ बड़गा पिता सुक्कु पुनेम उम्र23 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंच पारा थाना गंगालूर पदनाम- पुसनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/न्याया शाखा सदस्य

19. पोदिया पुनेम ऊर्फ कुकल पिता मंगु पुनेम उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी डीएकेएमएस कमेटी सदस्य

20. मंगडू मड़कम ऊर्फ मोंगडु पिता लखमा मड़कम उम्र 55 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य

21. जटिया मड़कम पिता सोमडू मड़कम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिय सदस्य

22. बुधराम ताती पिता भीमा ताती उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरसीसी डीएकेएमएस सदस्य

23. मासा मड़कम पिता कमलू मड़कम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया करका इंदड़पारा थाना गंगालूर पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य

24. राजू मड़कम पिता माडको मड़कम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया साकिन करका इंदडपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

25. भीमा मड़कम पिता मंगू मड़कम उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

26. भीमा मड़कम पिता हुंगा मड़कम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका छिंदपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

27. देवा माड़वी ऊर्फ बोमड़ा पिता हिड़मा माड़वी उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

28. कुमार सोढ़ी पिता जटिया सोढ़ी उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिशिया सदस्य

29. जोगा मड़कम पिता बामन मड़कम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर, पदनाम-ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

30. हिड़मा मड़कम पिता हड़मा मड़कम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

31. सोना मड़कम पिता पाण्डु मड़कम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य

32. शंकर मड़कम पिता मंगेल मड़कम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य

33. बुदरी कारम ऊर्फ बैयमे पिता स्व0 कोवा कारम उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य

 राजू हेमला ऊर्फ ठाकुर , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2007 से कोरसागुड़ा बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ । वर्ष 2008 से 2009 तक डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य किया, वर्ष 2010 में कृषि शाखा का कार्य दिया गया । वर्ष 2013 से 2021 तक कोरसागुड़ा आरपीसी में मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर के पद पर संगठन में कार्य किया । वर्ष 2022 में पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 में पार्टी सदस्य की जवाबदारी दी गई । उक्त पद पर 2.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल 

• वर्ष 2013 में सारकेगुड़ा से तर्रेम के बीच मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

• वर्ष 2016 में बासागुड़ा पोटाकेबिन के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल

• वर्ष 2016 में तर्रेम सिलगेर के बीच मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

• वर्ष 2018 में चिन्नातर्रेत में ग्रामीण की हत्या में शामिल

• वर्ष 2018 में ग्राम चिन्नातर्रेत में जनअदालत में ग्रामीण की हत्या में शामिल

• वर्ष 2023 में कोरसागुड़ा के ग्रामीण की हत्या में शामिल

सामो कर्मा ऊर्फ रनिता, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2010 में पीड़िया एलओएस में पीएलजीए सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुई । वर्ष 2012 में कंपनी नम्बर 05 के प्लाटून नम्बर 01 में पार्टी सदस्या के पद का कार्य दिया गया । संगठन में सिंगल शॉट बंदूक रखती थी । उक्त पद पर 02.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल 

• वर्ष 2019 में मेसपुर के जंगल में पुलिस व माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ 01 जवना शहीद

• वर्ष 2019 में कैम्प मोहला से निकली पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला

• मई 2019 को रावघाट क्षेत्र में ग्राम आलपरख के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में शामिल

• जून 2023 में मानकोड जिला नारायणपुर के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल

सुदरू पूनेम ऊर्फ हिरोली सुदरू , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण

वर्ष 2008 में संगठन में गंगालूर एरिया कमेटी पुसनार आरपीसी में सीएनएम सदस्य के पर भर्ती हुआ । वर्ष 2008 से 2012 तक पुसनार आरीपीसी में सीएनएम सदस्य के पद पर संगठन में कार्य दिया गया । वर्ष 2014 में हिरोली डीएकेएमएस कमेटी का सदस्य बनाया गया । वर्ष्ज्ञ 2016 में पुसनार आपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर का कार्यभार दिया गया । वर्ष 2019 में पुसनार आरपीसी में जनताना सरकार अध्यक्ष का कार्य दिया गया । उक्त पद पर 01.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।

महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल 

• वर्ष 2016 में गदामली से कैका जाने वाली रोड पर जगह जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

• वर्ष 2016 में मिरतुर चेरली मार्ग पर रोड निर्माण कार्य में लगे पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला किया गया जिसमें 02 जवाना शहीद हुए ।

• वर्ष 2017 में चेरली कैम्प पर हमला

• वर्ष 2018 में बैलाडीला एनएमडीसी के 05 ट्रक में ग्राम पारपोड के पास रोककर आगजनी की घटना में शामिल

• वर्ष 2019 में गंगालूर पुसनार मार्ग पर जगह जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

• वर्ष 2020 में गंगालूर पुसनार मार्ग पर जगह जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

Tags:    

Similar News