बीजापुर मुठभेड़-तीन नक्सली ढेर, आटोमेटिक हथियार भी बरामद

नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मिल रही सूचना के मुताबिक इस आपरेशन में पुलिस को सफलता मिली है। तीन नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी मिल रही है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में आटोमेटिक हथियार भी जब्त किया है। सुबह से ही रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

Update: 2025-01-12 07:23 GMT

बीजापुर। मद्देड़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क एरिया में सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। सर्चिंग अभियान के दौरान रविवार की सुबह घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के लिए पहले से ही तैयार थी। पुलिस की जवाब कार्रवाई से नक्सली जंगलों की आड़ से फायरिंग करने लगे। मुठभेड़ रुक-रुक जारी है।

जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इसके अलावा भारी मात्रा में आटोमेटिक हथियार जब्त किया है। सर्चिंग में जिले से डीआरजी,एसटीएफ,जिला बल के संयुक्त पार्टी निकली हुई है।

Tags:    

Similar News