Bastar Naxal Surrender: 21 नक्सलियों का 18 हथियार के साथ सरेंडर, इनमें 13 महिलाएं भी शामिल

Bastar Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज से बड़ी खबर सामने आई है। 21 माओवादियों ने हथियार के साथ सरेंडर कर दिया है।

Update: 2025-10-26 09:32 GMT

Bastar Naxal Surrender: बस्तर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बस्तर के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 21 माओवादियों ने 18 हथियार के साथ सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 13 महिलाएं भी शामिल है।

दरअसल, 'पूना मार्गम' पुनर्वास के माध्यम से पुनर्जीवन” पहल के तहत एक और निर्णायक और महत्वपूर्ण कार्य आज बस्तर रेंज के कांकेर ज़िले में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कुल 21 माओवादी कैडरों ने जिनके पास 18 हथियार थे, समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण किया है। ये सभी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी / किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं, जिनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल हैं।

बड़े माओवादी भी शामिल

इन 21 कैडरों में 4 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 9 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला कैडर और 8 पुरुष कैडर हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से स्वयं को अलग कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है।

हथियार बरामद

इन माओवादी कैडरों द्वारा जमा किए गए हथियारों में शामिल हैं...3 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर रायफलें, 02 इंसास रायफलें, 06 संख्या में .303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें और 01 बीजीएल हथियार है।

सरेंडर 21 कैडरों के समाज में पुनर्वास और पुनर्समावेशन के लिए आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है। बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज ने कहा कि सरेंडर के संबंध में उपयुक्त समय पर साझा किए जाएंगे।


Tags:    

Similar News