Balrampur News: नदी किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझी, प्रेमी के काॅल करने पर प्रेमिका का मोबाइल आता था व्यस्त, गुस्साए बॉयफ्रेंड ने मार डाला...

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Update: 2025-09-21 13:31 GMT

Balrampur News: बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नदी किनारे मिली लड़की की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतिका के प्रेमी ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी शराब के नशे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा और मोबाइल रिसीव नहीं करने को लेकर विवाद करने लगा। इसी बीच आरोपी प्रेमी ने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी थी।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 18 सितम्बर को थाना सनावल के ग्राम तारकेश्वरपुर पारा टूकूपाथर के पांगन नदी किनारे एक लड़की की संदिग्ध अवस्था में लास मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सनावल की टीम पहुंची और जाँच में लिया गया।

मृतिका का शव पंचनामा कर पीएम सीएचसी वाड्रफनगर से कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई।  मामले में धारा- 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिले के एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना सनावल व सायबर सेल को जाँच में लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतिका के प्रेमी शिवनारायण सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

आरोपी ने बताया कि 17 सितम्बर की रात 11 बजे शराब पीकर अपनी प्रेमिका से मिलने टुकूपाथर पांगन नदी के पास गया था।जहाँ मृतिका को बोला कि तुमसे बात करने के लिए मैं कई बार फोन लगाता हूँ, तुम्हारा मोबाइल हमेशा व्यस्त रहता है। इस बात से गुस्साएं प्रेमी ने प्रेमिका को थप्पड़ मारकर नदी तरफ चला गया। मृतिका भी उसके पीछे नदी की तरफ चली गयी। नदी के पास भी दोनों के बीच झगड़ा-विवाद हुआ। गुस्से में आरोपी शिवनारायण के द्वारा मृतिका के गले में लपेटा हुए स्कार्प को खीच दिया, जिससे मृतिका बेहोश होकर गिर गयी। आरोपी उसे उठा कर नदी किनारे ले गया और उसके मुंह में पानी का छीटा मारा, लेकिन प्रेमिका की मौत हो चुकी थी। आरोपी ने मृतिका का मोबाइल अपने पास रख लिया और स्कार्प को पांगन नदी में फेंक कर अपने घर आ गया।

पुलिस ने मृतिका के मोबाइल को आरोपी के पास से बरामद कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में राम अवतार ध्रुव एसडीओपी वाड्रफनगर , एस डी ओ पी रामानुजगंज बाजी लाल सिंह ,थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक रोशन लकड़ा, आरक्षक 954 कृष्णा मरकाम, 766 अमृत सोनवानी ,आरक्षक 257 प्रेमलाल कुजूर, आरक्षक 67 प्रविन्द्र कुजूर, एवं साइबर सेल से आरक्षक 38 मंगल सिंह आरक्षक 53 पंकज शर्मा आरक्षक 888 राजकमल सैनी सक्रिय रहे टीम।


Tags:    

Similar News