Balrampur News: दलको बांध में तैरता मिला युवक का अज्ञात शव, पूरी तरह सड़ी हुई मिली, जांच में जुटी पुलिस
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाँध में पाने में एक युवक की लाश तैरती (Balrampur Crime News) मिली है. युवक की लाश सड़ी गली हालत में मिली है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
Balrampur News
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाँध में पाने में एक युवक की लाश तैरती (Balrampur Crime News) मिली है. युवक की लाश सड़ी गली हालत में मिली है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
बांध के पानी में शव तैरता मिला
मामला रामानुजगंज के तातापानी चौकी अंतर्गत ग्राम बुलगांव दलको बांध का है. बुलगांव दलको बांध के पाने में युवक की लाश मिली है. घटना गुरुवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक़, सुबह करीब 11 बजे स्थानीय ग्रामीण बांध की तरफ गए हुए थे. इसी बीच उन बांध के पानी में शव तैरता मिला.
10 दिन पुराना है शव
लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव युवक का बताया जा रहा है जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. शव करीब 10 दिन पुराना है. जो पूरी तरह सड़ चूका है जिससे बदबू आ रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई हो पायेगी.
बलरामपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
बलरामपुर से एक और हत्या का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियों चौकी क्षेत्र का है. रीलबाज पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पत्नी के रील बनाने की आदत से पति परेशान रहता था और रोज-रोज इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.