Balrampur Hospital News: जिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई 3 महीने की मासूम की मौत, बिना ऑक्सीजन बच्ची को किया रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
Balrampur Hospital News:
Balrampur Hospital News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जिला अस्पताल के लापरवाही का मामला (Balrampur Hospital News) सामने आया है. जहाँ स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से एक 3 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गयी. जिला अस्पताल में कर्मचारियों बिना ऑक्सीजन के बच्ची को अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामला
मामला बलरामपुर जिला अस्पताल का है. बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक पिंडरा गांव के रहने वाले सनम अगरिया की तीन माह की बेटी संजना अगरिया की तबीयत खराब हो थी. बच्ची को सर्दी खांसी और निमोनिया की शिकायत थी. मंगलवार दोपहर बच्ची की तबियत बिगड़ने पर माता पिता निजी चिकित्सक के कहने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
बिना ऑक्सीजन के बच्ची को किया रेफर
बच्ची की हालत नाजुक थी जिसके चलते डॉक्टर ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ आईसीयू में भर्ती कराया. लेकिन बच्ची की बिगड़ते चली गयी. बच्ची की हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बच्ची को बलरामपुर हॉस्पिटल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने की सारी व्यवस्था की.
बच्ची की हुई मौत
सभी को एम्बुलेंस बिठा दिया गया. लेकिन हॉस्पिटल में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने एम्बुलेंस में बच्ची के लिए आक्सीजन की व्यवस्था नहीं की. बच्ची से ऑक्सीजन हटा दिया गया. उसे बिना ऑक्सीजन के परिजनों के साथ भेज दिया. जबकि डॉक्टर ने ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ बच्ची को रेफर करने के निर्देश दिए थे. ऑक्सीजन न मिलने के कारण बच्ची ने अस्पताल पहुंचे से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
जब बच्ची में कोई हलचल नहीं हुई तो परिजन उसे वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजन ने अस्पताल के स्टाफ कर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया. उनहोने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिवार को कार्रवाई का आश्वाशन दिया है. उन्होंने कहा, "मामले की जांच कराकर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार दोषियों को निलंबित किया जाएग." सीएमएचओ डॉ बसंत सिंह ने भी मामले में संज्ञान लिया उन्होंने कहा, बच्ची को ऑक्सीजन पर रखने कहा गया था लेकिन उसे ऑक्सीजन नहीं दिया गया. इससे स्पष्ट है लापरवाही हुई है. जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.