Ambikapur News: कलेक्टर ने अफसरों की बैठक, समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश, कहा: लंबित प्रकरणों के निराकरण में ना हो देरी

Ambikapur News: अम्बिकापुर कलेक्टर विलास भोसकर ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली।

Update: 2025-09-10 04:53 GMT

Ambikapur News: अम्बिकापुर: अम्बिकापुर कलेक्टर विलास भोसकर ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम वेटलैंड सर्वे कार्य के सम्बन्ध में चर्चा के दौरान डीएफओ अभिषेक जोगावत ने कहा कि राजस्व एवं फारेस्ट विभाग की संयुक्त टीम प्राथमिकता के साथ वेटलैंड सर्वे का कार्य करें।

कलेक्टर भोसकर ने कहा कि इस हेतु तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है, फॉरेस्ट विभाग की सहभागिता से जिले के चयनित वेटलैंड का सर्वे एक माह के भीतर करना सुनिश्चित करें। बैठक में एग्रिस्टेक किसान पंजीयन, डीसीएस सर्वे की जानकारी ली गई। कलेक्टर भोसकर ने डीसीएस सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

वहीं एकीकृत किसान पोर्टल में एंट्री सुनिश्चित किए जाने सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर भोसकर ने पीएम जनमन योजना के तहत विकास कार्यों की जानकारी ली एवं समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आवास निर्माण की प्रगति की जांच हेतु ग्राम पंचायतवार जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।

अधिकारी समय-समय पर फील्ड विजिट करते हुए हितग्राहियों से समन्वय कर अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करवाना, निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने, हितग्राहियों को जागरूक करने सहित अन्य कार्य करेंगे। बैठक में रजत महोत्सव अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने निर्देशित किया गया।

इस दौरान कलेक्टर भोसकर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं, उन्होंने अपर कलेक्टर सुनील नायक को जांच करने एवं गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बंधित सीडीपीओ पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए, इसका ध्यान रखें।

विभागों से सम्बंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रकरणों का जल्द निराकरण सुनिश्चित करें। विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने जनपद पंचायतवार पीएम आवास के निर्माणधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति लाकर समय अवधि में पीएम आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं हितग्राहियों से सतत संवाद कर हितग्राहियों को आवाज पूर्ण करने प्रेरित करें और सरपंच एवं पंचायत सचिव को टीम का हिस्सा बनाएं।


Tags:    

Similar News