ओडीएफ प्लस में छत्तीसगढ़ को देश में दूसरा स्थान…. 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर दिया जायेगा सम्मान …. पंचायत मंत्री सिंहदेव ने दी बधाई

Update: 2020-09-29 02:50 GMT

रायपुर 29 सितंबर 2020। ODF + की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को देश में दूसरा स्थान दिया गया है। 8 अगस्त से 15 अगस्त के बीच चलाये गये गंदगी मुक्त अभियान में छत्तीसगढ़ के 62 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किये गये हैं। सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान दिया गया है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को सम्मानित किया जायेगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से आयोजित आनलाइन समारोह में ये पुरस्कार दिया जायेगा। आपको बता दें कि 1 अप्रैल से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेस2 की शुरुआत की गयी है। इसके अंतर्गत ओडीएफ का स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन पर कार्यकर सभी गांवों के लिए 8 मापदंड भारत सरकार ने निर्धारित किये हैं।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रदर्शन पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राज्य, जिला, ब्लाक व ग्राम की पूरी टीम और गामीणों को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News