बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों में छत्तीसगढ़ देश के टॉप टेन में शामिल .. नवमें नंबर पर है छत्तीसगढ़

Update: 2020-09-24 12:33 GMT

रायपुर,24 सितंबर 2020।बच्चों के साथ लैंगिक अपराधों के मामले में देश के टॉप टेन राज्यों में छत्तीसगढ़ मौजुद है। बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामले सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, जबकि प्रथम दस की सूची में छत्तीसगढ़ से ठीक नीचे तेलंगाना बेहद बारीक अंतर के साथ मौजुद हैं।
यह आंकड़े केंद्र सरकार ने जारी किए हैं। इन आँकड़ों में इस बात का उल्लेख है कि कितने मामले दर्ज किए गए हैं जो कि विचाराधीन हैं।
हालाँकि यह आँकड़ा बताता है कि देश के 29 राज्यों में कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जहां पॉक्सो के मामले दर्ज ना किए गए हों, लेकिन डरावने आँकड़ों की क़तार में टॉप पर महाराष्ट्र है, जबकि दूसरे तीसरे चौथे नंबर पर क्रमशः उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश हैं। छत्तीसगढ़ में 3361 मामले पंजीबद्ध किए गए हैं और वह तालिका में नवमें स्थान पर है।

Tags:    

Similar News