CG ब्रेकिंग : अब सभी दुकानें खुलेगी…लेकिन रविवार कंप्लीट लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी…. शादी में 50 और दशगात्र में 20 लोगों को इजाजत…आदेश जारी ..

रायपुर 25 मई 2021. राजधानी में अनलाॅक आदेश जारी कर दिया गया है। अनलाॅक के दौरान जिले में सभी दुकाने अब सुबह छह से शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति मिली है। इस दौरान जिले में शराब दुकान, ब्यूटी पार्लर, सेलून, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और माॅल भी चालू खुले रहेंगे। हालांकि शाम छह बजे के बाद जिले में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। देखें आदेश…
अगले पेज के लिए नीचे दिए पीडीऍफ़ पेज को टच करें व पेज <नेक्स्ट> करें...
Order Page 01 To 04