ये हैं सीजी के मल्‍टी सीट सांसद

जानिए...कौन हैं वो नेता जो 3 अलग-अलग सीट से जा चुके हैं संसद

रायपुर। आजादी के बाद से छत्‍तीसगढ़ ने देश और प्रदेश को कई दिग्‍ग नेता दिए हैं। अविभाजित मध्‍य प्रदेश के प्रथम मुख्‍यमंत्री पं. रविशंकर शुक्‍ल छत्‍तीसगढ़ के थे। उनके पुत्र पं. श्‍यामाचरण शुक्‍ल भी एमपी के सीएम रहे। दूसरे पुत्र पं. विद्याचरण शुक्‍ल केंद्र में मंत्री रहे। उनकी गिनती देश के दिग्‍गज नेताओं में होती थी। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मोतीलाल वोरा भी छत्‍तीसगढ़ के ही थे। ये वो नाम हैं जिनकी हमेशा चर्चा होती है। इन सबके बीच आज हम प्रदेश के उन दिग्‍गज नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक से ज्‍यादा सीटों से चुनाव लड़कर संसद तक पहुंचे हैं।

Update: 2024-04-04 08:57 GMT

Linked news