2. कलेक्टर से मंत्री बने ओपी चौधरी ने चायवाले को बनवा दिया मेयर, इस चाय वाले की ईमानदारी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में एक चाय बेचने वाला रिकार्ड मतों से मेयर का चुनाव जीतकर रायगढ़ शहर का प्रथम व्यक्ति बन गया। रायगढ़ से छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी विधायक हैं। ओपी ने ही मेयर पद के लिए जीवर्द्धन का नाम आगे बढ़ाया था। ओपी का कहना है कि जीवर्द्धन चाय बेचते हैं, इससे महत्वपूर्ण यह है कि 29 साल से बीजेपी के साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चे में विभिन्न पदों पर रहने के बाद भी कोई आदमी चाय बेच रहा है, तो इससे समझा जाना चाहिए कि वह व्यक्ति कितना ईमानदार है।