11. घर जमाई बनने किया मजबूर,चरित्र पर शक भी: हाई कोर्ट ने कहा, पत्नी ने कभी वैवाहिक जीवन बचाने कोशिश ही नहीं की
विवाह को महज सात महीने ही हुए थे कि पत्नी बिना किसी विवाद के ससुराल छोड़कर मायके चली गई, सास-ससुर व परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना केस दर्ज करा दिया। इस सबके बाद भी पति ने पत्नी को साथ रखने राजी हो गया। पत्नी ने घर जमाई बनकर रहने की शर्त रख दी।