7. सोलर स्ट्रीट लाइट में 18 करोड़ का खेला..... राज्य शासन से हाई कोर्ट ने शपथ पत्र के साथ मांगा जवाब
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अफसरों ने ग्रामीण विद्युतीकरण के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया है। बस्तर और सुकमा के ग्रामीण क्षेत्रों में साेलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर 18 करोड़ से ज्यादा का खेला हुआ है। जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच के समक्ष राज्य शासन की ओर से पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने कहा कि इस मामले में जांच समिति का गठन राज्य सरकार ने कर दिया है।