15. रफ्तार ने ले ली दो युवकों की जान,राजधानी में जानलेवा हादसा
बीती रात आमासिवनी इलाके में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। अचरज की बात ये कि लगातार समझाइश के बाद भी रफ्तार पर ना तो अंकुश लग पा रहा है और ना ही समझाइश का कोई असर हो रहा है। तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकरा गई। इससे कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है।