Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: रफ्तार ने ले ली दो युवकों की जान,राजधानी में जानलेवा हादसा

Raipur News: बीती रात आमासिवनी इलाके में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। अचरज की बात ये कि लगातार समझाइश के बाद भी रफ्तार पर ना तो अंकुश लग पा रहा है और ना ही समझाइश का कोई असर हो रहा है। तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकरा गई। इससे कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। एक्सीडेंट के CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में तेज रफ्तार वेरना कार बीच सड़क पर घूमकर खंभे से टकराती हुई नजर आ रही है।

Raipur News: रफ्तार ने ले ली दो युवकों की जान,राजधानी में जानलेवा हादसा
X
By Radhakishan Sharma

Raipur News: रायपुर। तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराने से कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में मृत युवकों के नाम सुदीप राय और दीपक साहू है।

राजधानी रायपुर में गुरुवार तड़के तीन बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप राय (28 वर्ष), पश्चिम बंगाल और दीपक साहू कोरबा निवासी के रूप में हुई है।

कार सवार दोनों युवक नशे में थे। तेज रफ‌तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। दोनों युवक फोटोग्राफर थे और शंकर नगर में किराए के निवास में रहते थे। हादसे का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Next Story