3. CG में 800 प्रायवेट अस्पतालों के मालिक डॉक्टर नहीं, आयुष्मान योजना में पैसे बटोरने खोल डाला अस्पताल, आईएमए ने डॉक्टरों के लिए जारी किया व्हीप...छत्तीसगढ़ में छोटे-बड़े करीब 1500 अस्पताल हैं। इनमें आधे से अधिक अस्पतालों के मालिक डॉक्टर नहीं हैं। इनके मालिक कोई राजनीतिक पार्टी का नेता है तो कोई कारोबारी या भूमाफिया और बिल्डर है। ये ऐसे अस्पताल है, जो आयुष्मान योजना बंद हो जाए, तो महीने भर में उनका शटर गिर जाएगा।
3. CG में 800 प्रायवेट अस्पतालों के मालिक डॉक्टर नहीं, आयुष्मान योजना में पैसे बटोरने खोल डाला अस्पताल, आईएमए ने डॉक्टरों के लिए जारी किया व्हीप...छत्तीसगढ़ में छोटे-बड़े करीब 1500 अस्पताल हैं। इनमें आधे से अधिक अस्पतालों के मालिक डॉक्टर नहीं हैं। इनके मालिक कोई राजनीतिक पार्टी का नेता है तो कोई कारोबारी या भूमाफिया और बिल्डर है। ये ऐसे अस्पताल है, जो आयुष्मान योजना बंद हो जाए, तो महीने भर में उनका शटर गिर जाएगा।