5. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा- समय पर जनरल इलेक्शन हो जाता है, आप कौंसिल का नहीं करा पा रहे हैं चुनाव
छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल का बीते छह साल से चुनाव नहीं हो पाया है। निर्वाचित पदाधिकारियों के ना होने से अधिवक्ताओं के वेलफेयर से लेकर जरुरी काम अटका पड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इसे स्वत:संज्ञान में लेकर पीआईएल के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।