CG News: वायुसेना के जाबांजों ने दिखाया पराक्रम:... ... CG Top News 28 August: छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, टॉप CG News, राजनीति से अपराध तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर
CG News: बस्तर संभाग में भीषण बारिश के चलते बाढ़ में 6 ग्रामीण फंस गए थे। जिंदगी और मौत से जूझते हुए कच्ची छत पर ग्रामीण बैठे हुए थे। वायु सेना ने जब उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया तो चारों तरफ तेज धार और ऊंचे– ऊंचे पेड़ों के चलते परेशानी खड़ी हुई। रस्सी के सहारे गरुड़ कमांडो ने नीचे उतरकर पराक्रम दिखाते हुए सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बचा लिया है।
Update: 2025-08-28 12:27 GMT