Begin typing your search above and press return to search.

CG News: वायुसेना के जाबांजों ने दिखाया पराक्रम: बस्तर में बाढ़ के कहर के बीच वायुसेना का साहसिक रेस्क्यू, 6 ग्रामीणों को बचाया गया

CG News: बस्तर संभाग में भीषण बारिश के चलते बाढ़ में 6 ग्रामीण फंस गए थे। जिंदगी और मौत से जूझते हुए कच्ची छत पर ग्रामीण बैठे हुए थे। वायु सेना ने जब उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया तो चारों तरफ तेज धार और ऊंचे– ऊंचे पेड़ों के चलते परेशानी खड़ी हुई। रस्सी के सहारे गरुड़ कमांडो ने नीचे उतरकर पराक्रम दिखाते हुए सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बचा लिया है।

CG News: वायुसेना के जाबांजों ने दिखाया पराक्रम: बस्तर में बाढ़ के कहर के बीच वायुसेना का साहसिक रेस्क्यू, 6 ग्रामीणों को बचाया गया
X

CG News


By Radhakishan Sharma

CG News: जगदलपुर। बस्तर क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं। इंद्रावती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से आसपास के कई गांव पानी की चपेट में आ गए। इसी बीच मंगलवार को बाढ़ में फंसे छह ग्रामीणों की जिंदगी संकट में पड़ गई। सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना ने तुरंत मोर्चा संभाला और एक साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जिला प्रशासन से सूचना मिलते ही वायुसेना सक्रिय-

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबार्थो धर ने मीडिया को जानकारी दी कि जिला कलेक्टर की ओर से बाढ़ग्रस्त गांव में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद वायुसेना की टीम को तुरंत रवाना किया गया। खराब मौसम और तेज हवाओं के बावजूद Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को जगदलपुर एयरफील्ड से उड़ान भरवाई गई।

छत पर फंसे मिले ग्रामीण-

हवाई तलाशी के दौरान वायुसेना के जवानों ने ग्रामीणों को उनकी कच्ची छत पर पानी से घिरे हुए देखा। चारों ओर तेज बहाव और ऊंचे-ऊंचे पेड़ों के कारण हेलीकॉप्टर को नीचे उतारना असंभव था। हालात बेहद चुनौतीपूर्ण थे और एक छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती थी।

गरुड़ कमांडो ने दिखाया पराक्रम-

स्थिति को देखते हुए वायुसेना के गरुड़ कमांडो को रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया। कमांडो ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए एक-एक करके सभी छह ग्रामीणों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर तक पहुँचाया। बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल थे। यह पूरा अभियान लगभग आधे घंटे तक चला और अंततः सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया-

रेस्क्यू के बाद सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और मौके पर मौजूद लोगों ने वायुसेना के जवानों के साहस, तत्परता और पेशेवराना अंदाज की खुलकर प्रशंसा की।

राहत कार्य जारी, वायुसेना सतर्क-

विंग कमांडर धर ने कहा कि बस्तर और आसपास के इलाकों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट है और जरूरत पड़ने पर किसी भी समय तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी।


Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story