Chief Secretary Vikas Sheel: 5 सीनियर अफसरों को... ... CG Top News Live: विकासशील बने 13वें मुख्य सचिव, कांग्रेस नेत्री के घर चोरी, पढ़ें छत्तीसगढ़ की Top News Live सबसे तेज़
Chief Secretary Vikas Sheel: 1994 बैच के आईएएस विकास शील छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने उनका आदेश जारी कर दिया है। अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद वे छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक मुखिया की जिम्मेदारी संभालेंगे। अमिताभ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। चूकि प्रशासनिक मुखिया की कुर्सी खाली नहीं रखी जा सकती, लिहाजा परंपरा के अनुसार अमिताभ जैन की विदाई के साथ ही शाम को नए मुख्य सचिव विकास शील पदभार ग्रहण कर लेंगे।
Update: 2025-09-25 14:35 GMT