बस्‍तर के रण में एमबीबीएस और बांस शिल्‍पकार से लेकर कृषि मजदूर तक:

 इस प्रत्‍याशी के पास 16 लाख से ज्‍यादा कैश, लखमा पर ईओडब्‍ल्‍यू में एफआईआर

रायपुर। बस्‍तर संसदीय सीट पर पहले चरण चुनाव होना है। वहां निर्धारित समय सीमा में कुल 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से एक प्रत्‍याशी का नामांकन निरस्‍त हो गया है। अब 11 प्रत्‍याशी रह गए हैं। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस समय सीमा में यदि कोई नाम वापस नहीं लेता है तो बस्‍तर संसदीय सीट के लिए 11 लोगों के बीच मुकाबला होना तय है। इन 11 में सबसे कम 30 साल और 66 साल के एक प्रत्‍याशी सर्वाधिक उम्र वाले हैं। बस्‍तर के 11 प्रत्‍याशियों में सबसे ज्‍यादा संपत्ति कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा के पास है। बता दें कि लखमा 2023 में लगातार छठवीं बार कोंटा सीट से विधायक चुने गए हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वे कैबिनेट मंत्री थे। लखमा ने अपने शपथ पत्र में पत्‍नी के साथ ही एक बेटी को आश्रित बताया है। शिक्षा के लिहाज से एक प्रत्‍याशी ने खुद को एमबीबीएस बताया है। वहीं, एक एचएनएलयू से एलएलबी किए हुए हैं। बांश शिल्‍पकार के साथ मजदूर और कृषि मजदूर भी सांसद बनने की दौड़ में शामिल हैं।

Update: 2024-04-03 07:30 GMT

Linked news