मुस्लिम बहुल इलाकों में राजद और कांग्रेस का... ... Bihar Chunav 2025 Parinam Live Update: जात-पात की दीवारें टूटीः बिहार विधानसभा चुनाव में यादव बहुल इलाकों में भी महागठबंधन पिछड़ गया, यूपी के बाद बिहार में भी जातीय राजनीति का केंद्र ढहा
मुस्लिम बहुल इलाकों में राजद और कांग्रेस का परफार्मेंस पुअर रहा ही, यादव बहुल इलाके, जो राजद के कोर वोट बैंक माने जाते थे, वहां से भी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं। यादव बहुल इलाकों में भी बीजेपी और जेडीयू के प्रत्याशी काफी बड़े मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। जाहिर है, यूपी और बिहार जातीय राजनीति के दो अहम प्रयोगशाला थे। यूपी में ये हिन्दुत्व की लहर में जातीय राजनीति का तिलिस्ट टूट गया, बिहार में विकास के लिए जात-पात की दीवारें टूट गई।
Update: 2025-11-14 07:28 GMT