बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सुनामी में महागठबंधन... ... Bihar Chunav 2025 Parinam Live Update: जात-पात की दीवारें टूटीः बिहार विधानसभा चुनाव में यादव बहुल इलाकों में भी महागठबंधन पिछड़ गया, यूपी के बाद बिहार में भी जातीय राजनीति का केंद्र ढहा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सुनामी में महागठबंधन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया। सरकार बनाने का सपना देख रहा महागठबंधन की स्थिति यह है कि 50 सीट पर भी नहीं पहुंच सका। दोपहर के एक बजने वाले हैं, महागठंधन इस समय 42 सीटों पर आगे है। याने 50 से आठ सीट कम। वहीं, एनडीए 195 सीटों पर बढ़त बनाते हुए ऐतिहासिक जीत की तरफ अग्रसर है। इस चुनाव में लालू यादव ने पिछले तीन दशक में जो राजनीतिक साम्राज्य बनाया था, वह बुरी कदर बिखर गया। लालू यादव ने मुस्लिम और यादव का एमवाय फार्मूला बनाया था, मगर इस चुनाव में वो काम नहीं आ पाया।
Update: 2025-11-14 07:28 GMT