बस्तर में जंग शुरू होने से पहले एक प्रत्याशी बाहर
रिजेक्ट हुआ नामांकन, मैदान में बचे 11 प्रत्याशी
रायपुर। बस्तर संसदीय सीट के लिए जमा किए गए नामांकनों की आज जांच की गई। इसमें एक पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है। यानी अब वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद बस्तर सीट की रण में अब 11 प्रत्याशी बच गए हैं। इनमें 2 निर्दलीय भी शामिल हैं। नाम वापसी के लिए 30 मार्च तक का समय निर्धारित है। इस समय सीमा में यदि किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो मुकाबला 11 प्रत्याशियों के बीच होगा। बस्तर लोकसभा सीट के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसमें बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप ने नामांकन का 4 सेट जमा किया था। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने 3 और बसपा प्रत्याशी अयातु राम मंडावी ने 2 सेट में नामांकन दाखिल किया था। बाकी 9 प्रत्याशियों ने एक-एक सेट में नामांकन जमा किया था।