कारोबारी गिरफ्तार : GST में गड़बड़ी के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार… कई अन्य कारोबारियों के नामों को किया उजागर…..12 करोड़ से ज्यादा का बोगस लिया था भुगतान

Update: 2020-09-12 11:26 GMT

रायपुर 12 सितंबर 2020। जीएसटी गड़बड़ी मामले एक करोबारी पर कार्रवाई हुई है। जीएसटी टीम ने शुभम सिंघल नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सिंघल मेग्नेटो स्थित अधिराज सीमेंट कंपनी में पार्टनर हैं, इस दफ्तर में शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने छापा मारा था, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी थी, जिसके बाद शनिवार को शुभम को टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोप है कि कारोबारी ने बोगस बिल के आधार पर 12.53 करोड़ का गलत इनपुट टैक्स ले लिया। माना जा रहा है ये रकम अभी और बढ़ सकती है। शुभम सिंघल ने टैक्स चोरी के रैकेट से जुड़े कुछ फर्म और कारोबारियों के नाम उजागर किए हैं, ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही सिंघल के बताए ठिकानों पर दबिश दी जाएगी।

Tags:    

Similar News