Share Market Today: आज लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, जानें कब तक बनी रहेगी उतार चढ़ाव की स्थिति
Share Market Today: शेयर बाजार में दो दिनों तक तेजी देखने को मिली और आज बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स ने 146.64 अंक और निफ्टी ने 47.5 अंक की गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स ने 81,497.75 अंक और निफ्टी ने 24,933.15 अंक पर शुरूआत की। वैश्विक बाजारों का रूख भी मिला जुला देखने को मिल रहा है। बाजार में कभी वृद्धि तो कभी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।
Share Market Today
Share Market Today: शेयर बाजार में दो दिनों तक तेजी देखने को मिली और आज बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स ने 146.64 अंक और निफ्टी ने 47.5 अंक की गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स ने 81,497.75 अंक और निफ्टी ने 24,933.15 अंक पर शुरूआत की। वैश्विक बाजारों का रूख भी मिला जुला देखने को मिल रहा है। बाजार में कभी वृद्धि तो कभी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।
एशियाई बाजारों का हाल-
जापान के निक्केई, चीन के शंघाई एसएसई कम्पोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में आज गिरावट देखी गई। इधर मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ-
विशेषज्ञों का कहना है कि निफ्टी में तेजी की वजह जीएसटी सुधारों से जुड़े अप्रत्याशित घोषणाओं के कारण है। बताया जा रहा है कि इसे दिवाली से पहले लागू किया जा सकता है। भारत और चीन के संबंधों में सुधार की वजह से भी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि भारत में 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की समयसीमा नजदीक आ रही है इसलिए बाजार में तेजी की गुंजाइश नहीं है।
क्या करें निवेशक-
निवेशकों को लेकर एक्सपर्ट्स ने राय दी है कि टैरिफ को लेकर जैसे ही चीजें थोड़ी शांत होगी तब हमें तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनियों के बजट में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं एक्सपर्ट्स द्वारा ये बात भी कही जा रही है कि अमेरिका में टैलेंट की कमी है इसलिए H1B वीजा पर प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना कम है। आईटी कंपनियों के लिए गिरावट का खतरा भी कम है।
डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह की निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है।