Petrol Diesel Price Today 22 October 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हुए, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Price Today 22 October 2023: वैश्विक बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार से पहले लगभग एक सप्ताह तक क्रूड के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिला था.
Petrol Diesel Price Today 22 October 2023: वैश्विक बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार से पहले लगभग एक सप्ताह तक क्रूड के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिला था. रविवार को कच्चे तेल की कीमत में दूसरे दिन भी नरमी दिखाई दी. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.33 फीसदी यानी 0.29 डॉलर प्रति बैरल की कटौती देखने को मिली. इसके बाद WTI क्रूड गिरकर 88.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव 0.24 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर सस्ता होकर 92.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें भी बदल गईं.
शहर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 96.72 89.62
- मुंबई 106.31 94.27
- कोलकाता 106.03 92.76
- चेन्नई 102.74 94.33
यूपी के अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 8-7 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 96.99 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम 90.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं आगरा में तेल की कीमतों में गिरावट हुई है. यहां पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 96.48 और 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि प्रयागराज में तेल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल 66 पैसे तो डीजल 65 पैसे सस्ता होकर 96.66 और 89.86 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल के दाम 41 पैसे बढ़कर 97 रुपये लीटर तो डीजल 38 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 12-11 पैसे टूटकर 107.42 और 94.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई हैं. यहां पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 108.19 तो डीजल 21 पैसे बढ़कर 94.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 30 और डीजल के दाम 027 पैसे कम हुए हैं. अब यहां पेट्रोल 111.16 तो डीजल 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. सीकर में भी तेल के दाम घटे हैं. यहां पेट्रोल 59 पैसे तो डीजल 53 पैसे गिरकर 108.95 और 94.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है.