Gold-Silver Price Today 9 October 2023: सोने के भाव में जारी है तेजी, चेक करें 10 ग्राम सोने के दाम
Gold-Silver Price Today 9 October 2023: इजराइल व हमास युद्ध से सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले।
Gold-Silver Price Today 9 October 2023: इजराइल व हमास युद्ध से सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 57,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX ) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपये की तेजी के साथ 57,000 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 586 रुपये की तेजी के साथ 57,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,480 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,000 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के वायदा भाव में भी आज तेजी देखने को मिली। MCX चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 570 रुपये की तेजी के साथ 68,740 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 844 रुपये की तेजी के साथ 69,014 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,101 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,570 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1861.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1845.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.40 डॉलर की तेजी के साथ 1864.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.94 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.72 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।