Gold-Silver Price Today 30 March 2024: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव

Gold-Silver Price Today 30 March 2024: आज हफ्ते का आखिरी दिन शनिवार यानी की 30 मार्च 2024 है. ऐसे में अगर आज आपका प्लान गोल्ड या सिल्वर के आभूषण खरीदने का है तो, इनकी ताजा कीमतों Gold Silver Price Today को जान लें.

Update: 2024-03-30 04:17 GMT

Gold-Silver Price Today 30 March 2024: आज हफ्ते का आखिरी दिन शनिवार यानी की 30 मार्च 2024 है. ऐसे में अगर आज आपका प्लान गोल्ड या सिल्वर के आभूषण खरीदने का है तो, इनकी ताजा कीमतों Gold Silver Price Today को जान लें. क्योंकि सोने के दामों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. सोना 67000 पार हो चुका है और यह बहुत जल्द 68 तक पहुंच सकता है.

सोने-चांदी के दामों में आया बदलाव

24 कैरेट सोना 67800 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है . तो वहीं, चांदी की कीमतों में थोड़ी सी नरमी देखी गई है .चांदी 75044 पर प्रति किलो की कीमत पर बिक रही है. सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले चांदी की कीमत में थोड़ी सी गिरावट देखी गई है. ऐसे में अगर आज आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं तो सोने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी वहीं, चांदी में आपको थोड़े कम पैसे देने पड़ सकते हैं.

सोने-चांदी के ताजा दाम SMS से जानें

22 और 24 कैरेट सोने की ताजा कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा, जिसके बाद ताजा कीमत SMS से पता चल जाएंगी. आप आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.com या ibjarates साइट पर जाकर भी इनकी ताजा अपडेट ले सकते हैं.

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें?

सोने की शुद्धता जानने के लिए आप ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क को आभूषण पर देख सकते हैं। वहीं, 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, और 18 कैरेट पर 750 लिखे इन नंबरों से भी इनकी शुद्धता जांच सकते हैं.

Tags:    

Similar News